आज का राशिफल 12 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में आपके प्रतिद्वंदी परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं परन्तु सभी परेशानियों पर आसानी से विजय प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुने।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी में आपके मन मुताबिक काम मिलने से आपकी कार्यशैली में असर आएगा। आज व्यापार के सिलसिले में किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक लाभ मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। अधिकारी किसी महत्वपूर्ण विषय पर आप से सलाह लेंगे। घर के रखरखाव के लिए कुछ पैसा व्यय करेंगे।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय में कुछ दिनों से चल रही उथल-पुथल से आज मुक्ति मिलेगी। आज आपके क्रोध के कारण करीबी रिश्तेदारों के साथ अनबन होने की सम्भावना है। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने आज के टारगेट्स को पूरा करने में अधिक मेहनत लगेगी।
उपाय- रात में सिरहाने सौंफ रख कर सोये।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आपके द्वारा बोले गए कटु वचन बनते कामों में अड़चने ला सकते हैं। विद्यार्थियों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। खान-पान को व्यवस्थित रखने की कोशिश करें अन्यथा पेट से सम्बंधित रोग परेशानी का कारण बन सकता है।
उपाय- इलायची का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। अविवाहित जातकों का किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ मेलजोल बढ़ेगा। दूसरों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप न करें। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने से आपको मन प्रसन्न होगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को बहुराष्ट्रीय कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आएगा। कान जुड़ा कोई रोग आपको परेशान करेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। साझेदार के साथ चल रही मन-मुटाव को बातचीत कर सुलझाने की कोशिश करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बनाये रखें। व्यापार में सोच मुताबिक लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज सोच समझ कर किये गए निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी सम्बन्धी रुका काम आज निर्विघ्न संपन्न होगा। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- सौंफ, छुआरे का दान करें।


आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kiundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News