आज का राशिफल 11 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी बातों से आप बहुत प्रभावित होंगे और खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। युवा वर्ग अपनी मेहनत और परिश्रम से अपने आज के सभी टारगेट प्राप्त करने में सफल रहेंगे। परिवार में चल रहे किसी मुद्दे पर आपकी निष्पक्ष सलाह सभी को पसंद आएगी।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर घर के बड़ों की सलाह का अनुसरण करना लाभदायक होगा। बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखें। कार्यक्षेत्र में कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी से सम्बंधित किसी महत्वपूर्ण डील को आज फाइनल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में कुछ दिनों से चल रही समस्या का पिता के मार्गदर्शन से निवारण होगा। रुका पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए आज काम की अधिकता रहेगी, जिनको पूरा करने के लिए ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज अचानक किसी पुराने परिचित से मुलाकात होने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग में कमी दिखाई देगी जिस कारण आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। घर के बड़ों के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होने की सम्भावना है। विद्यार्थी आज कुछ नया सीखने के लिए जिज्ञासु नज़र आएंगे।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यावसायिक कामों की अपेक्षा अपने निजी कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, जो निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक हो सकती हैं। बिना कारण क्रोध करने से बनता काम बिगड़ सकता है।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में आज मेहनत अधिक होगी परन्तु लाभ मेहनत के अनुसार नहीं मिलेगा। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। युगल प्रेमियों के बीच व्यर्थ की बात को लेकर बहसबाज़ी होने की सम्भावना है। तनाव जैसी स्थिति से बचने के लिए आज से योगा शुरू कर सकते हैं।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अनजान व्यक्तियों से अधिक मेलमिलाप करना आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर अनबन होगी। परिवार में चल रही कलह का असर आपके व्यावसायिक जीवन पर भी पड़ेगा।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी सम्बन्धी कोई अच्छी डील आज फाइनल करेंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। कारोबार में कोई मशीनरी ख़राब होगी। जिसको ठीक करवाने के लिए धन व्यय करना पड़ेगा। करीबी रिश्तेदार के साथ कुछ समय से चल रहा मनमुटाव आज बातचीत कर निपटाने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से इंटरव्यू का कॉल आएगा। मित्रों के साथ किसी पहाड़ी इलाके की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। व्यवसाय में कुछ समय से चल रही हानि को लाभ में बदलेंगे। व्यापार में आज किसी नए अनुबंध में हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा तैयार होगी।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News