आज का राशिफल (26th january, 2021):  सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा ये दिन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 10:43 AM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता के साथ किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकता है। आज किसी भी क्षेत्र में निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है। व्यवसाय में कार्यप्रणाली को लेकर कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है।
उपाय-  गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को सावधानी से पढ़कर ही हस्ताक्षर करें अन्यथा खुद को किसी मुश्किल में फंसा लेंगे। किसी भी निर्णय को लेते समय भावनाओं को दूर रखने का प्रयास करें।
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। भाग्य आज हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। आय में वृद्धि होने की संभावना है। मौसमी बदलाव के कारण सर्दी-ख़ासी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें।
उपाय- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पूर्ण मेहनत के बाद भी लक्ष्य की प्राप्ति न कर पाने से मन उदास होगा, परन्तु आप अपने प्रयासों में कमी न आने दें सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। विदेशी मित्र आपके लिए उपहार भेज सकता है।
उपाय- नारियल जल प्रवाहित करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी से भी तर्क न करें, वरना तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके घरेलू मामले में किसी बाहरी व्यक्ति या मित्र का हस्तक्षेप करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
उपाय- छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमीयों के लिए अच्छा दिन है, वे परिणय सूत्र में बंधने का फैसला ले सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। व्यापार में प्रतिद्वंदी परेशान कर सकते हैं।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रुके कार्यों पूर्ण करने में दिन निकलेगा, पर आज कोई नया काम शुरू न करें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अपने घर के नवीनीकरण पर पैसा व्यय करेंगे।
उपाय- कुत्तों को रोटी दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दिनभर आनंदित रहेंगे। राजनीति में रुझान बढ़ेगा। अचल सम्पति में वृद्धि होने की सम्भावना है। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकता के कारण परिवार के सदस्यों को पूरा समय नहीं दे पाएंगे।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों का मन पढाई में कम और खेल-कूद में अधिक लगेगा। मित्रों या करीबी रिश्तेदार के साथ छोटी से बात को लेकर विवाद हो सकता है। वाणी में संयम रखने की जरुरत है।
उपाय- भाइयों को उपहार दें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News