श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी के बीच रोप-वे शुरू करने का होगा प्रयास: मान
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आनंदपुर साहिब/चंडीगढ़/ जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी जी के बीच रोप-वे शुरू करने का हरसंभव प्रयास करेगी। माता श्री नैना देवी जी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष से अनुरोध करेंगे कि व्यापक जनहित में इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों का एक संयुक्त कार्य समूह बनाया जाए।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रोप-वे इन 2 ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को सुचारू और निर्बाध परिवहन प्रदान करेगा। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि पिछली सरकारों के झूठे प्रचार और खोखले दावों के चलते यह परियोजना पूरी नहीं हो सकी।