Amritsar: श्री हरिमंदिर साहिब में ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाली बतौर ग्रंथी की सेवा
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:26 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (स.ह.): तख्त श्री केसगढ़ साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने फिर से श्री दरबार साहिब अमृतसर में बतौर ग्रंथी की सेवा संभाल ली है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
फिलहाल यह संकेत मिल रहे हैं कि ज्ञानी रघबीर सिंह को अगले दिनों में मुख्य ग्रंथी की सेवाएं दी जा सकती हैं। श्री हरिमंदिर साहिब में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह 22 नवम्बर 2022 को शिरोमणि कमेटी की आंतरिक कमेटी द्वारा सेवानिवृत्त हुए थे व उनकी जगह पर ज्ञानी जगतार सिंह लुधियाना वालों को अगला प्रबंध होने तक कार्यकारी मुख्य ग्रंथी की सेवा निभाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो अपनी 58 वर्ष सेवानिवृत्त होने के समय से 9 वर्ष से अधिक सेवा निभा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार श्री हरमंदिर साहिब के कार्यकारी मुख्य ग्रंथी जगतार सिंह लुधियाना को भी 31 मार्च को सेवानिवृत्त किया जा रहा है जिसके लिए ज्ञानी रघबीर सिंह को मुख्य ग्रंथी लगाने की तैयारियां चल रही हैं।