Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए 6919 श्रद्धालुओं का 8वां जत्था रवाना

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (प.स.,कमल): दक्षिण कश्मीर में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए शुक्रवार को 6919 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हुआ। 

Ashadha Gupt Navratri: आज इन उपायों को करने से शादी में आ रही अड़चनें हो जाएंगी दूर

Tarot Card Rashifal (6th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 6 जुलाई - धीरे धीरे पास तेरे आएंगे, आके दूर फिर न जायेंगे

आज का पंचांग- 6 जुलाई, 2024

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का 8वां जत्था 277 वाहनों में भगवती नगर यात्री निवास से सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि 4377 श्रद्धालुओं ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 2542 श्रद्धालुओं ने 14 किलोमीटर लंबे, चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से यात्रा की। इसके साथ ही 29 जून से अब तक कुल 44,441 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

अब तक 1,33,000 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर लिए हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे। अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 21,375 श्रद्धालुओं ने यात्रा की और वार्षिक यात्रा के 7वें दिन पवित्र गुफा में विराजमान हिम शिवलिंग के रूप में बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News