श्री अमरनाथ यात्रा : अब तक 3.42 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 07:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (संजीव): जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 3898 तीर्थ यात्रियों का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। जम्मू से रवाना हुए 22वें जत्थे में 2606 तीर्थ यात्री पहलगाम और 1292 तीर्थ यात्री बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना किए गए।
कुल 149 छोटे-बड़े वाहनों में रवाना किए गए तीर्थ यात्री शाम तक सफलतापूर्वक बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अभी तक करीब 3.42 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
