Amarnath yatra: अमरनाथ यात्रा मार्ग के कुलगाम में दो मुठभेड़, दो जवान शहीद
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 07:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू/श्रीनगर (ब्यूरो): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों एवं आतंकवादियों के बीच 2 स्थानों पर मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया। कुलगाम के फ्रिसल चिनिगम में शाम को हुई मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले कुलगाम के ही मुदरगाम में हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। कुलगाम के मुदरगाम में शनिवार दोपहर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।
Guru Purnima 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा जाएगा गुरु पूर्णिमा का व्रत, जानें सही Date
आज का राशिफल 7 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 7 जुलाई - वफादारी की वो रस्में, निभाएंगे हम-तुम कसमें
Tarot Card Rashifal (7th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
अभियान के दौरान गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है तथा अंतिम रिपोर्ट आने तक ऑप्रेशन जारी था।
उधर कुलगाम जिले के फ्रिसल चिनिगम में शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों को सूचना मिली थी कि फ्रिसल में आतंकवादी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों के जवानों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जब तलाशी अभियान चलाया तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों के बीच जारी मुठभेड़ में जवानों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की हुई थी और तलाशी अभियान जारी था।