Aligarh: अब अलीगढ़ की मुस्लिम बस्ती में 50 साल पुराना शिव मंदिर मिला
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:22 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अलीगढ़ (इंट): अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान इलाके की मुस्लिम बस्ती में 50 साल से ज्यादा पुराना शिव मंदिर मिला है। यहां पूर्व में कुछ हिंदू परिवार रहते थे लेकिन वह यहां से मकान बेचकर चले गए। इसके बाद यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों का मंदिर पर कब्जा रहा है।
मुस्लिम बस्ती में मंदिर की जानकारी होने पर आज कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं ने शिव मंदिर को कब्जा मुक्त करवाया। मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम द्वारा यहां मिट्टी डाल दी गई थी जिस कारण यह मंदिर बंद हो गया था।
अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महानगर में करीब 15 मंदिर मुस्लिम क्षेत्रों में चिन्हित किए गए हैं, जिन पर मुसलमानों का कब्जा है। इन्हें जल्द ही कब्जा मुक्त करवाया जाएगा। अलीगढ़ के एस.पी. सिटी मृगंग पाठक ने बताया कि जिन लोगों द्वारा इस मंदिर पर अवैध कब्जा किया गया है उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।