Mela Shri Achaleshwar Mahadev: भगवान शिव ने कहा था, इस सरोवर में स्नान करने वाला पाएगा मुंह मांगा वरदान

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Achleshwar Dham Batala: पंजाब के गुरदासपुर जिले के धार्मिक एवं औद्योगिक नगर बटाला से 8 किलोमीटर दूर जालन्धर रोड पर भगवान भोलेनाथ के ज्येष्ठ पुत्र 6 मुख दिखाकर ताड़कासुर राक्षस का बाल्यकाल से संहार करने वाले कार्तिक स्वामी जी को समर्पित श्री अचलेश्वर महादेव तीर्थ, देश के महानतम तीर्थों में से एक है, जहां स्वयं भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती अन्य देवी-देवताओं सहित पधारे और पूजा-अर्चना की।

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala
Mahadev Achleshwar Dham Batala: भगवान शिव और मां पार्वती के दो पुत्रों में कार्तिक जी बड़े तथा गणेश जी छोटे थे। प्रचलित कथा के अनुसार-

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala

History About Achleshwar Dham Batala: एक बार भगवान शिव और मां पार्वती जी ने विचार-विमर्श कर बच्चों की बुद्धि का परीक्षण कर दोनों में से श्रेष्ठ को अपना उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय लिया और दोनों को बुलाकर कहा कि जो भी  तीनों लोकों का चक्कर लगाकर पहले कैलाश पहुंचेगा, उसे ही वे अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे। माता-पिता की आज्ञा पाकर दोनों भाई अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर तीनों लोकों का चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े।

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala

कार्तिक जी, जिन्होंने बाल्यकाल में देवी-देवताओं पर अत्याचार करने वाले ताड़कासुर क्रूर राक्षस का युद्ध में वध कर दिया था अपने वाहन मयूर पर सवार होकर आकाश मार्ग से कुछ ही क्षणों में ही आंखों से ओझल हो गए जबकि गणेश जी अपने वाहन चूहे पर सवार होकर निकले।

थोड़ी दूर जाने पर ही गणेश जी की नारद जी से मुलाकात हो गई, जिन्होंने सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर यात्रा का कारण पूछा तो गणेश जी ने उन्हें माता-पिता की इच्छा से अवगत करवाया जिसे सुनकर नारद जी ने कहा कि भगवान तो स्वयं तीनों लोकों के स्वामी हैं जिनकी परिक्रमा करने से ही तीनों लोकों का भ्रमण हो जाता है।

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala

नारद जी की बात सुनकर गणेश जी उसी समय कैलाश पहुंचे और माता-पिता की परिक्रमा कर हाथ जोड़ खड़े हो गए। भगवान शिव ने गणेश जी की बुद्धि से प्रभावित होकर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। दूसरी ओर कार्तिक जी जब आकाश मार्ग से इस पवित्र स्थान के ऊपर से जा रहे थे तो नारद जी ने उन्हें कैलाश का समाचार सुनाया जिसे सुनकर कार्तिक जी बहुत दुखी हुए। कार्तिक जी ने उसी समय कैलाश न जाने का प्रण किया और धरती पर उतर कर तपस्या करने लगे जो स्थान आजकल श्री अचलेश्वर महादेव तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है।

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala
कार्तिक जी के फैसले की जानकारी नारद जी ने कैलाश पहुंच कर भगवान भोलेनाथ को दी तो स्वयं भगवान शंकर और मां पार्वती अन्य देवी-देवताओं को साथ लेकर कार्तिक जी को मनाने यहां पधारे परन्तु कार्तिक जी ने जब कैलाश न जाकर यही अचल रहने का निर्णय सुनाया तो भगवान शिव ने उन्हें ‘अचलेश्वर महादेव’ का नाम देकर नौंवीं का अधिकारी घोषित कर वरदान दिया कि यहां नौवीं का पर्व मनाया जाएगा जिसमें देवी-देवता पधारा करेंगे और जो भी श्रद्धालु लगातार 40 दिन पवित्र सरोवर में स्नान कर सच्चे मन से पूजा-अर्चना करेगा उसकी हर इच्छा पूर्ण होगी।

PunjabKesari Achleshwar Dham Batala
The Only Temple Of Shri Kartik Swami Maharaj In North India: इस महान तीर्थ पर कुछ वर्षों से दानी सज्जनों के सहयोग से श्री अचलेश्वर मंदिर कार सेवा ट्रस्ट द्वारा कार सेवा के कारण अभूतपूर्व विकास हुआ है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News