लव राशिफल 20 दिसंबर- छू लूं तुझे जैसे कोई चांद को छूना चाहे

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 07:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करें, स्ट्रांग रिलेशनशिप के लिए ये बहुत जरूरी है। ये अवश्यक नहीं है की वे आपके दिल में क्या चल रहा है, वो समझ जाएं।

वृष- यदि आज अपने प्रेम का इजहार करने वाले हैं तो कोई खास गिफ्ट देना न भूलें। यदि पॉकेट महंगे गिफ्ट खरीदने की इजाजत न दे तो प्रेम भरी बातों से उनका दिल जीतने का प्रयास करें।

मिथुन- अपने प्यार को खास उपहार देकर उनका दिल जीतने का आज अच्छा मौका है। जो भी लंबे समय से आपके अंदर दबा हुआ है, उसे खोल दें, तभी शांतिपूर्ण लव लाइफ का आनंद ले पाएंगे।  

कर्क- आपके पार्टनर के मन और दिमाग अलग-अलग चलते हैं। उन्हें अपनी भावनाओं को बताना या जताना नहीं आता इसलिए उनसे नाराज़ होने की बजाय आंखों की भाषा पढ़ें।

सिंह- लंबे समय से नाराज़ साथी को इंप्रेस करना है तो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें, दिखावा न करें। साथी आपके दिल की बात समझेंगे और जल्दी दूरियां नजदीकियों में बदल जाएंगी। 

कन्या- प्यार करने वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है। पार्टनर कोई सरप्राइज देंगे। डिनर डेट या फिर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। शादी की बात या प्रपोज करने के लिए भी समय शुभ है। 

तुला- पार्टनर की नज़र में आप बहुत खास और अहम हैं। वो आपको दिल की गहराइयों से प्रेम करते हैं। आप भी उनके मन की बात समझें और भावनाओं की कद्र करें।  

वृश्चिक- साथी को अपने प्यार की भावना का एहसास करवाने के लिए थोड़ा झुकना भी पड़े तो कोई बात नहीं। याद रखें, प्यार देने का नाम होता है, लेने का नहीं। 

धनु- लंबे समय से चल रही नोकझोंक को खत्म करना है तो एक दूसरे को स्पेस दें। यदि पार्टनर कोई बात छुपाना चाहता है तो उसे कुरेद-कुरेद कर पूछने की बजाय इग्नोर करें।

मकर- साथी पर डाउट न करें। ऐसा कुछ नहीं है, जो हर वक्त आपके दिमाग में चलता रहता है। बार-बार गलत साबित होने से अच्छा है, एक बार साथी पर विश्वास करके देखें।   

कुंभ- अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए कुछ स्पेशल करें, फिर देखें पार्टनर कैसे आपका दीवाना हो जाता है। आज देश-विदेश घुमने का प्रोग्राम भी बन सकता है।  

मीन- आज पार्टनर आपकी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखेंगे और बिना किसी जश्न के बहुत सारे सरप्राइज खुली बाहों से आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बाहों में भरने के लिए तैयार रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News