लव राशिफल 29 अप्रैल- मैंने तुमको चाहा तुमको प्यार किया
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपके शब्दों में खास मिठास होगी। कोई छोटी-सी बात रिश्ते में नई गर्माहट ला सकती है। सिंगल की मनचाहे व्यक्ति से दिलचस्प बातचीत शुरू हो सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के प्रति भावनाएं गहरी होंगी लेकिन उन्हें व्यक्त करने में झिझक महसूस कर सकते हैं। सिंगल का खुले दिल से अपनी फीलिंग्स क्रश के साथ शेयर करना फायदेमंद रहेगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज का दिन बहुत रोमांटिक रहने वाला है। सिंगल फ्लर्टी मोड में रहेंगे लेकिन किसी एक खास इंसान के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस हो सकता है। नए रिश्तों की शुरुआत का अच्छा दिन है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) दिल पुराने जख्मों को याद कर सकता है लेकिन आज कोई नया अनुभव आपके दृष्टिकोण को बदल सकता है। लव लाइफ मस्त रहेगी। सच्चे प्रेम की दिशा में सिंगल का एक कदम बढ़ सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) पार्टनर के लिए आज कुछ खास करने का मूड रहेगा। छोटी-छोटी रोमांटिक चीजें आपके रिश्ते में नयापन भर सकती हैं। सिंगल्स को सरप्राइज मिल सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) लव मेकिंग में थोड़ा संकोच रहेगा लेकिन साथी का व्यवहार दिल जीतने वाला होगा। किसी के इशारों को समझना आज जरूरी रहेगा। दिल और दिमाग का संतुलन रखें। जोश में होश बनाए रखें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) रोमांटिक रिश्ते में संतुलन बनाने की कोशिश रंग लाएगी। कोई प्यारी सी बातचीत लंबे समय तक याद रहेगी। सिंगल का दुविधा से बाहर निकलने का दिन है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रिश्ते को थोड़ा स्पेस देना फायदेमंद रहेगा। पार्टनर के साथ साझा सपने देखने का समय है। सिंगल के लिए अचानक हुई क्रश से मुलाकात रोमांच ला सकती है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में स्थिरता की तलाश रहेगी। कोई छोटी सी चिंता मन में घर कर सकती है लेकिन बातचीत से वह सुलझ सकती है।
सिंगल भरोसा बनाए रखें, उन्हें बहुत प्यार करने वाला पार्टनर जल्दी मिलेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) गहरी बातचीत आज कपल्स की लव लाइफ में कुछ बदल सकती है। सिंगल यदि किसी से मन की बात कहने का सोच रहे हैं, तो समय सही है। सच्चे इमोशंस को नजरअंदाज न करें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी को लेकर आपके दिल की गहराइयों से कोई संदेश मिलेगा, जिसे समझना जरूरी है। फैंटेसी और हकीकत के बीच फंसा सिंगल का दिल एक नया रास्ता ढूंढेगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी के साथ दिनचर्या की हल्के-फुल्के मजाक से शुरुआत होगी लेकिन बातचीत भावनात्मक गहराई तक जा सकती है। सिंगल के नए बन रहे संबंध में सहजता बनी रहेगी।