लव राशिफल 19 अप्रैल- नीले नीले अंबर पर जब चांद आए प्यार बरसाए हमको तरसाए
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज प्रोफेशनल लोगों का दिल डेडलाइन मांगेगा। जाने-अनजाने छोटी सी बात पर साथी से बहस हो सकती है, सुलझाना भी आप ही को है। किसी को इंप्रेस करने में साइलेंस और क्लास आपका हथियार है। प्यार को काम की तरह हैंडल मत करो इसे जीओ।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज प्यार में आप और आपका क्रश, कुछ ज्यादा ही कनेक्टेड होंगे। जो कहना है, वो कह दो आज सुनने का मूड है सामने वाले का। किसी पुराने दोस्त की आंखों में कुछ नया दिख सकता है। साथी से खुलकर बात होगी, कुछ गलतफहमियां दूर होंगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज अपने प्यार को लेकर थोड़ा इनसिक्योर फील कर सकते हैं। रिलेशनशिप में सॉफ्टनेस लौटेगी, खासकर शाम तक। बस थोड़ा स्पेस देना ही काफी है। ऑफिस या क्लास में किसी की मुस्कान दिल में हलचल कर सकती है। प्यार दिखाओ, छुपाओ मत आज दिल को बोलने दो।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज प्यार में बातें बहुत होंगी लेकिन साथी दिल की बात एक मुस्कान में कह जाएंगे। कोई छोटा सा गिफ्ट बड़ा असर डाल देगा। सिंगल्स की डेटिंग ऐप्स या सोशल मीडिया पर किसी से बात बन सकती है। थोड़ा चुलबुला बनो, प्यार खुद झूमेगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज प्यार के मामले में दिल थोड़ा ज्यादा सेंसिटिव रहेगा, खुद को ओवरथिंकिंग से बचाएं। इमोशनल कनेक्शन गहरा होगा। सिंगल्स की केयरिंग नेचर से कोई इंप्रेस हो सकता है। सुकून और प्यार भरी लव स्टोरी शुरु होने का अनुमान है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आप लव लाइफ में शो स्टॉपर बन सकते हैं, बस थोड़ी नम्रता साथ रखें। किसी का भी दिल जीतने के लिए आज सिर्फ आपकी प्यार भरी मुस्कान ही काफी है। सिंगल को बहुत सारे लोगों से अटेंशन मिलेगा, अब आपको तय करना है किसे जवाब देना है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ को ज्यादा एनालाइजर मत करें। प्यार में परफेक्शन नहीं कनेक्शन काम करता है। दोस्ती से कुछ और शुरू होने के संकेत हैं। पार्टनर आपकी छोटी बातों का भी ध्यान रखेगा, महसूस करें। दिल जब जुड़ता है तब लॉजिक नहीं मैजिक चलता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज दिल और दिमाग में तालमेल बनाना आसान होगा। मोहब्बत को बढ़ाना है तो अच्छे से समझ लें आज तारीफ़ करने का दिन है बिना वजह भी। कोई नई मुलाकात लव लाइफ में ट्विस्ट ला सकती है। आप दोनों के बीच समझदारी बढ़ेगी।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज प्यार में कुछ अनकही बातें सामने आ सकती हैं, सच बोलने का साहस रखना होगा। पास्ट से जुड़ी कोई घटना सामने आ सकती है, शांत रहिए। दिल से निकली बात, भरोसे से कही जाए तो सब ठीक हो जाएगा। कोई रहस्यमयी इंसान आपकी ओर आकर्षित हो रहा है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) लव लाइफ में आज का दिन लाइट और फन से भरा रहेगा। सीरियस बातें कल के लिए छोड़ दें। ट्रैवल प्लान या मूवी डेट से रिश्ता और मजबूत हो सकता है। सिंगल की फ्लर्टी एनर्जी हाई रहेगी लेकिन ध्यान रखें, कहीं बेकाबू न हो जाएं। थोड़ी मस्ती, थोड़ा रोमांस यही है आज की कहानी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज थोड़ा डिफरेंट फील करेंगे। पार्टनर की गहराई समझने की जरूरत है। किसी इंटेलेक्चुअल कनेक्शन से स्पार्क उभर सकते हैं।
लव में थोड़ा स्पेस और सरप्राइज़ मिलेगा। दिल की बातें दिमाग से मत तोलो, उन्हें महसूस करो।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज पार्टनर रोमांटिक मूड में रहेंगे, कोई कविता जैसी फीलिंग्स उठ सकती हैं। साथी के साथ ड्रीम शेयर्स होंगे, रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। कोई ऐसा मिल सकता है, जो आपकी साइलेंस भी पढ़ ले। प्यार जब बहता है, तो दुनिया थम जाती है बहने दो आज।