लव राशिफल 20 अप्रैल- नया प्यार है नया इंतज़ार, कर लूं मैं क्या अपना हाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन रोमांस के लिहाज से बहुत उमंग भरा हो सकता है। पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपको संतुष्टि देगा और कोई खास याद भी बना सकता है। अगर आप सिंगल हैं, तो आज किसी से दिलचस्प बातचीत शुरू हो सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आप थोड़े भावुक हो सकते हैं और यह भावना अगर ठीक से व्यक्त न हो तो गलतफहमी पैदा कर सकती है। रिश्तों में पारदर्शिता और धैर्य जरूरी होगा। पुराने झगड़े फिर से याद आ सकते हैं लेकिन उन्हें दोहराने की बजाय उनसे सीख लेने की जरूरत है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आप काफी उत्साही महसूस करेंगे। अगर पार्टनर के साथ कुछ नया करने का मन हो तो आज प्लान बनाएं। सिंगल लोग आज नए लोगों से मिल सकते हैं, बातचीत दिलचस्प रहेगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) भावनाओं का ज्वार आज कुछ ज्यादा ही ऊंचा हो सकता है। आप अपने पार्टनर से जुड़ाव महसूस करेंगे लेकिन अगर बातों में कड़वाहट आए तो मामला बिगड़ सकता है। सिंगल लोगों को आज अपने पुराने किसी परिचित से भावनात्मक जुड़ाव महसूस हो सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको स्पेशल फील कराए । आपकी मोहक शैली आज प्रभावशाली रहेगी। सिंगल हैं तो आप अपने आकर्षण से किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आपका मूड थोड़ा संकोची हो सकता है। आप बहुत कुछ सोचेंगे लेकिन बोल नहीं पाएंगे। यह चुप्पी रिश्ते में गलतफहमियों को जन्म दे सकती है। अगर मन में कुछ है तो खुलकर बात करें। सिंगल लोगों को आज किसी पुराने रिश्ते की याद आ सकती है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आपका रोमांटिक मूड आज अच्छे पल दे सकता है। पार्टनर से जुड़ाव महसूस होगा और साथ में समय बिताने का मन बनेगा। सिंगल लोगों के लिए किसी पुराने कनेक्शन के फिर से शुरू होने के संकेत हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आपकी भावनाएं आज गहराई पर होंगी। आप चाहेंगे कि पार्टनर आपको पूरी तरह समझे लेकिन हर कोई आपकी तरह गहराई से सोचता नहीं। इसलिए गलतफहमियों से बचें। सिंगल लोगों को आज किसी रहस्यमयी व्यक्ति से आकर्षण हो सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपके दिल में हल्कापन और मस्ती का भाव रहेगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो हंसी-मज़ाक के पल शेयर करें। सिंगल लोगों को किसी दिलचस्प इंसान से मिलने का मौका मिल सकता है, खासकर ऑनलाइन माध्यम से।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आप थोड़े व्यस्त रह सकते हैं, जिससे प्यार के लिए समय निकालना चुनौतीपूर्ण लगेगा। लेकिन याद रखें, एक छोटा मैसेज या कॉल भी दिन बना सकता है। पार्टनर को नजरअंदाज न करें। सिंगल लोग भी आज ज्यादा भावनात्मक नहीं होंगे बल्कि प्रैक्टिकल मूड में रहेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज का दिन रचनात्मक और संवेदनशील है। अगर आप किसी के लिए फील कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे आगे बढ़ें। पार्टनर के साथ किसी भविष्य की प्लानिंग या मन की बात करने का सही समय है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपकी रोमांटिक कल्पनाएं चरम पर होंगी। प्यार में डूबने का मन करेगा, लेकिन ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर की भावनाओं का भी ध्यान रखें। सिंगल लोग पुराने प्यार की याद में खो सकते हैं ।