आप का राशिफल- 05 फरवरी, 2020

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
विक्रमी सम्वत् : 2076, माघ प्रविष्टे: 23, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक: 16 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 10, सूर्योदय: प्रात: 7.22 बजे, सूर्यास्त: सायं 6.02 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: मृगशिर (5-6 मध्य रात 1.59 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र आद्र्रा। योग: वैधृति (5-6 मध्य रात 3.35 तक) तथा तदोपरांत योग विष्कुंभ । चंद्रमा वृष राशि पर (दोपहर दो बजे तक) तथा तदोपरांत मिथुन राशि पर प्रवेश करेगा, भद्रा रहेगी (प्रात: 9.40 से रात 931 तक)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, 05 february 2020, rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Wednesday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan

दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए।
राहू काल: दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक। 
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: जया एकादशी व्रत। 

हिंदू धर्म में समस्त एकादशी तिथियों की तरह जया एकादशी को भी अत्‍यंत कल्‍याणकारी माना जाता है। इस व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को ब्रह्म हत्या जैसे महापाप से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही साथ इससे व्रती को मृत्यु के पश्चात भूत, प्रेत और पिशाच की योनि से भी मुक्ति मिल जाती है। यहां जामिए पूजा का शुभ मुहूर्त। 
PunjabKesari, जया एकादशी,जया एकादशी व्रत, Jaya Ekadashi vrat, Jaya ekadashi Katha
जया एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त- 
जया एकादशी की तिथि: 5 फरवरी 2020 
एकादशी तिथि प्रारंभ: 4 फरवरी 2020 को रात 9 बजकर 49 मिनट से 
एकादशी तिथि समाप्‍त: 5 फरवरी 2020 को रात 9 बजकर 30 मिनट तक
पारण का समय: 6 फरवरी 2020 को सुबह 7 बजकर 7 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News