सोना फिर हुआ मंहगा, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में जारी तेजी एवं स्थानीय वैवाहिक मांग के बल पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 215 रुपए मजबूत होकर डेढ़ साल के उच्चतम स्तर 28800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग गिरने से चांदी 120 रुपए फिसलकर 37100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 18.5 डॉलर यानी 1.54 फीसदी मजबूत होकर साढ़े 8 महीने के उच्चतम स्तर 1216.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 
 
अमरीकी सोना वायदा भी 24.2 डॉलर यानी 2.02 फीसदी तेज होकर 1218.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत मिलने से अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर बढ़ाने की रफ्तार कम रखने की संभावना से दोनों कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। 
 
फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय बाजार में जारी उथल-पुथल एवं चीन समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता से अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए संकट उपस्थित हुआ है। उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दर बढ़ौतरी की रफ्तार कम रखेगा। इससे दोनों कीमती धातुओं को बल मिला। लंदन में चांदी हाजिर 0.18 डॉलर चमककर 15.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News