आज फिर चढ़ें सोने-चांदी के दाम, जानें कितना महंगा हुआ Gold

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 71,034 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिली। अक्षय तृतीया के चलते भारत में सोने की डीमांड बढ़ने की उम्मीद है। MCX पर चांदी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी

कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.42 फीसदी या 9.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2318 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दिया। वहीं, सोना हाजिर 0.39 फीसदी या 9.07 डॉलर की बढ़त के साथ 2310.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव 1.76 फीसदी या 0.47 डॉलर की बढ़त के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 1.31 फीसदी या 0.35 डॉलर की बढ़त के साथ 26.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया के अनुसार, 'मार्च तिमाही में भारत में सोने की डिमांड में 8 फीसदी का उछाल आया है लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, कीमतों के उच्च रहने से 2024 में सोने की खपत में कमी आ सकती है। टेक्निकल रूप से देखें, तो सोने की कीमतों में पॉसिबल रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं। वीकली चार्ट्स पर कई संकेतक ओवरबॉट कंडिशंस दिखा रहे हैं। 71,200 के लेवल से नीचे 70,200 रुपए पर सपोर्ट दिख सकता है। गिरावट जारी रहने पर नीचे कीमतें 69,600 से 69,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। इसके बाद कीमतों के 71,600 का प्रतिरोध पार करने पर भाव 72,800 और फिर 74,000 के लेवल की तरफ बढ़ेंगी।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News