जोमैटो के शेयर सुबह के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक गिरे

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन भोजन डिलिवरी मंच जोमैटो के शेयर की शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कंपनी के तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़ने की सूचना देने के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.47 प्रतिशत गिरकर 53.60 रुपए रह गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53.65 रुपए पर आ गया। इस बीच, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में शेयर 118.15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था। जोमैटो का बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपए हो गया जो उच्च व्यय और खाद्य वितरण व्यवसाय में मंदी से प्रभावित था। 

एक साल पहले तीसरी तिमाही में इसे 67.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन आय 1,112 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपए हो गई और वहीं कुल खर्च 2,485.3 करोड़ रुपए रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News