10,988 रुपए से घटकर 2,192 रुपए पर आया शेयर, अचानक क्यों आई MCX शेयर में 80% की गिरावट

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 01:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर शुक्रवार, 2 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 80% से ज्यादा गिरकर 10,988.60 रुपए से 2,192 रुपए पर आ गए। हालांकि, निवेशकों के लिए यह चिंता की बात नहीं है। दरअसल, यह गिरावट 5:1 स्टॉक स्प्लिट के चलते हुई, जिसकी रिकॉर्ड डेट इसी दिन तय की गई थी।

स्प्लिट का मतलब और असर

MCX के पहले स्टॉक स्प्लिट का निर्णय सितंबर 2025 से चर्चा में था। अब 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटा गया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास स्प्लिट से पहले 10 शेयर थे, अब उनके पास 50 शेयर होंगे। कुल निवेश की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया लेकिन शेयर की कीमत कम होने से इसे खरीदना आसान हो गया और स्टॉक में अधिक ट्रेडिंग संभव होगी।

दिनभर में सुधार

स्प्लिट के बाद MCX के शेयर ने दिनभर की इंट्राडे ट्रेडिंग में सुधार दिखाया। शुरुआती सबसे निचली कीमत 2,192 रुपए से शेयर लगभग 4% बढ़कर 2,277 रुपए पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट के कारण छोटे निवेशक भी शेयर बाजार में आसानी से प्रवेश कर पाएंगे, जिससे ट्रेडिंग की तरलता बढ़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News