गुरुवार को शेयर बाजार रहेंगे बंद, नहीं होगा कोई कारोबार, BSE-NSE ने बताई वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 06:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अहम सूचना है। बीएसई और एनएसई, दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज गुरुवार, 15 जनवरी को बंद रहेंगे। इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स समेत सभी सेगमेंट में कारोबार पूरी तरह ठप रहेगा। बाजार में यह अवकाश मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों के कारण घोषित किया गया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने पहले ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। चूंकि दोनों एक्सचेंजों के मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं, इसलिए चुनाव के मद्देनज़र ट्रेडिंग गतिविधियों को स्थगित किया गया है। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में शाम के सत्र के दौरान कारोबार सामान्य रूप से जारी रहेगा। इससे पहले भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसई और एनएसई में छुट्टी रखी गई थी।

भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?

भारत में कुल चार स्टॉक एक्सचेंज सक्रिय हैं। बीएसई और एनएसई के अलावा कोलकाता स्थित कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) और मुंबई का मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSEI) भी शामिल हैं। बीएसई और एनएसई सप्ताह में पांच दिन कारोबार करते हैं और शनिवार-रविवार को बाजार बंद रहता है। इसके अलावा, प्रमुख राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों पर भी ट्रेडिंग नहीं होती। साल 2026 में शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा। इस महीने की अगली बड़ी छुट्टी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News