YONO ऐप के जरिए आप भी SBI से ले सकते हैं गोल्ड लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 05:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर इमरजेंसी में रुपयों की जरूरत पड़ जाए, तो एसबीआई पर्सनल गोल्‍ड लोन एक ऑप्‍शन हो सकता है। इसमें खास बात यह है कि योनो एसबीआई के जरिए गोल्‍ड लोन के लिए बहुत ही कम कागजी कार्रवाई और कम ब्‍याज दर पर अप्‍लाई कर सकते हैं। आज के समय में तुरंत पैसे के लिए गोल्‍ड लोन सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है। आइए जानते हैं YONO SBI से गोल्‍ड लोन कैसे अप्‍लाई कर सकते हैं।

7.5% की ब्याज दर पर गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी ब्रांच के साथ-साथ योनो ऐप के जरिए भी गोल्ड लोन दे रहा है। गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.25 फीसदी है। हालांकि बैंक 30 सितंबर तक खास छूट दे रहा है। ग्राहक 0.75 फीसदी छूट पा सकते हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को फिलहाल 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है।

गोल्ड लोन के लिए योनो ऐप से ऐसे करें अप्लाई

  • योनो अकाउंट में लॉग इन करें।
  • होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर स्थित मेनू (तीन पंक्तियों) पर क्लिक करें।
  • अब लोन पर क्लिक करें, इसके बाद गोल्ड लोन पर क्लिक करें।
  • अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
  • सभी विवरणों के साथ आभूषण विवरण (प्रकार, मात्रा, कैरेट और शुद्ध वजन) भरें, नेट मंथली इनकम भरें और आवेदन जमा करें।
  • अब अपने गोल्ड के साथ ब्रांच जाना होगा। गिरवी रखे जाने गोल्ड, 2 फोटो और केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ ब्रांच में जमा कराएं। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर करने होंगे।

कौन ले सकता है SBI गोल्‍ड लोन

  • 18 साल और इससे अधिक उम्र का कोई भी व्‍यक्ति एसबीआई गोल्‍ड लोन ले सकता है।
  • गोल्‍ड लोन के लिए रिपेमेंट की अवधि 36 महीने है।
  • लोन राशि- न्यूनतम-20,000 रुपए/अधिकतम-50 लाख रुपए
  • एसबीआई ने ग्राहकों के लिए फोरक्लोजर चार्ज और प्री-पेमेंट पेनल्टी माफ कर दी है।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News