Gold Price Today: दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अलग-अलग शहरों में 24K और 22K के ताजा रेट देखें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कमजोर अमेरिकी आर्थिक डेटा के चलते अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्राफा बाजारों पर दिखा।

MCX पर सोना–चांदी में उछाल (Gold-silver rise on MCX) 

  • MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 475 रुपए (0.38%) चढ़कर 1,25,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
  • दिसंबर सिल्वर फ्यूचर्स 1,388 रुपए (0.89%) बढ़कर 1,57,709 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं।

मेहता इक्विटीज़ के कमोडिटीज़ वाइस-प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री ने बताया कि अमेरिकी आर्थिक डेटा में कमजोरी से दिसंबर में रेट कट की उम्मीद मजबूत हुई है, जिससे सोने–चांदी में तेजी आई।  यह भी पढ़ें: MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, कहां तक जाएगी कीमत?

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख

  • Comex पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 28.20 डॉलर (0.68%) बढ़कर 4,193.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • सिल्वर भी 1.03% की बढ़त के साथ 51.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

रिलायंस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोना दो हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गया है। अमेरिकी रिटेल सेल्स सिर्फ 0.2% बढ़ीं और महंगाई डेटा भी उम्मीद के अनुरूप रहा, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है। मार्केट अब दिसंबर में 25 बेसिस प्वाइंट रेट कट की 80% से ज्यादा संभावना जता रहा है। हालांकि, यूक्रेन–रूस शांति योजना से जुड़ी खबरों के कारण सोने की तेजी सीमित रही है।  यह भी पढ़ें: Share market Today, Sensex: इन 4 कारणों के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

आज के शहरों के हिसाब से सोने की कीमत (24K, 22K, 18K प्रति ग्राम)

1. दिल्ली

  • 24K: 12,806 रुपए
  • 22K: 11,740 रुपए
  • 18K:  9,608 रुपए

2. मुंबई

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K:  9,593 रुपए

3. बेंगलुरु

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K: 9,593 रुपए

4. चेन्नई

  • 24K: 12,873 रुपए
  • 22K: 11,800 रुपए
  • 18K: 9,845 रुपए

5. कोलकाता

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K: 9,593 रुपए

6. हैदराबाद

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K: 9,593 रुपए

7. अहमदाबाद

  • 24K: 12,796 रुपए
  • 22K: 11,730 रुपए
  • 18K: 9,598 रुपए

8. जयपुर

  • 24K: 12,806 रुपए
  • 22K: 11,740 रुपए
  • 18K: 9,608 रुपए

9. भुवनेश्वर

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K: 9,593 रुपए

10. पुणे

  • 24K: 12,791 रुपए
  • 22K: 11,725 रुपए
  • 18K: 9,593 रुपए

11. कानपुर

  • 24K: 12,806 रुपए
  • 22K: 11,740 रुपए
  • 18K: 9,608 रुपए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News