यस बैंक के राणा कपूर के चेयरमैन पद के दौड़ में होने की संभावना नहीं

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर के बैंक के चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश किए जाने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरूआत में अशोक चावला के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त है। सूत्रों ने बताया कि कपूर अगले साल जनवरी तक बैंक के प्रमुख बने रहेंगे और ऐसे में चेयरमैन पद के लिए उनके द्वारा दावेदारी पेश किए जाने की संभावना नहीं दिख रही है। इससे पहले यस बैंक ने बुधवार को कहा था कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा। रिजर्व बैंक उनमें से किसी एक नाम को अपनी मंजूरी देगा। इसके अलावा स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा।

बैंक ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है कि 13 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनएंडआरसी) एवं निदेशक मंडल की बैठक होनी है। बैंक के चेयरमैन अशोक चावला, वसंत गुजराती और आर चंद्रशेखर ने विभिन्न कारणों के लेकर बैंक से इस्तीफा दे दिया है। उसी दौरान बैंक ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल में शामिल किया था। इससे उसके बोर्ड में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News