यस बैंक को मिला GST नोटिस, 6.87 लाख रुपए का लगा जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः यस बैंक को दो जीएसटी मांग नोटिस मिले हैं, जिनमें 6.87 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभागों ने क्रमशः 5.05 लाख रुपए और 1.81 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बैंक को मणिपुर और पंजाब के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 30 अप्रैल, 2024 को दो नोटिस मिले। इसमें ब्याज सहित इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) को वापस करने के अलावा क्रमशः 5,05,940 रुपए और 1,81,623 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

इसमें कहा गया कि कर और ब्याज की मांग वर्तमान में बैंक पर लागू भौतिक सीमा से कम है। बैंक ने कहा, ‘‘उक्त नोटिस से उसकी वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।'' बैंक इन नोटिस के विरुद्ध अपील करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News