वोडा समूह से 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 22 जून को होगी VIL के बोर्ड की बैठक
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के बोर्ड की बैठक 22 जून को होगी, जिसमें वोडाफोन समूह से 500 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। यह राशि वोडाफोन समूह (कंपनी के प्रवर्तकों में एक) से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी कर जुटाई जाएगी।
वीआईएल ने रविवार शाम शेयर बाजार को बताया, ‘‘वोडाफोन समूह (कंपनी के प्रवर्तकों में से एक) से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और / या परिवर्तनीय वारंट जारी करके 500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक बुधवार, 22 जून 2022 को होगी।'' यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब भारतीय दूरसंचार बाजार 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए तैयार है।