वेदांता को दूसरी तिमाही में 1,783 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,783 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने शनिवार को बताया कि नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने से यह घाटा हुआ। वेदांता लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,808 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 39,585 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,351 करोड़ रुपए थी। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी वेदांता लिमिटेड एक विविध वैश्विक प्राकृतिक संसाधन कंपनी है जो भारत, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्यूमीनियम और बिजली में महत्वपूर्ण संचालन करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News