अरविंद लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 02:38 PM (IST)
नई दिल्लीः कपड़ा विनिर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.32 प्रतिशत बढ़कर 104.42 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 97.3 करोड़ रुपए रहा था। अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपए रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपए थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 3.75 रुपए प्रति शेयर का अंतिम लाभांश और एक रुपए प्रति शेयर का एकमुश्त विशेष लाभांश कुल मिलाकर 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए 4.75 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 352.63 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 413.17 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 7,737.75 करोड़ रुपए रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8,382.48 करोड़ रुपए थी। अरविंद लिमिटेड के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने संजय लालभाई का पद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक से बदलकर केवल चेयरमैन करने को भी मंजूरी दे दी है। पुनीत लालभाई अब वाइस चेयरमैन एवं कार्यकारी निदेशक की बजाय केवल वाइस चेयरमैन होंगे। इसके अलावा कुलीन लालभाई का पद अब कार्यकारी निदेशक की बजाय वाइस चेयरमैन होगा।