केअर रेटिंग्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 35% बढ़कर 34.8 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू रेटिंग एजेंसी केअर रेटिंग्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत उछलकर 34.8 करोड़ रुपए रहा। केअर रेटिंग्स का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25.9 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बृहस्पतिवार देर शाम शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 88.5 करोड़ रुपए रही। 

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में केयर रेटिंग्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 119.4 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कुल आय 15 प्रतिशत बढ़कर 330 करोड़ रुपए रही। केअर रेटिंग्स के निदेशक मंडल ने 11 रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कुल मिलाकर कंपनी ने 2023-24 के लिए 18 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News