इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ आधे से भी कम होकर 4,837.69 करोड़ रुपए रह गया। आईओसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीती तिमाही में तेल कीमतों में कटौती होने और पेट्रोकेमिकल खंड में घाटा होने से उसके लाभ में कमी आई है। 

एक साल पहले की समान तिमाही में इंडियन ऑयल ने 10,058.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में कंपनी का राजस्व घटकर 2.21 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 2.28 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News