अमेरिका ने तुर्किश एयरलाइंस से उड़ानों में गैजेट्स पर से प्रतिबंध हटाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली: एमिरेट्स और तुर्किश एयरलाइंस ने आज कहा कि उनकी अमेरिका को जाने वाली उड़ानों में इलेक्ट्रानिक सामान पर केबिन प्रबिबंध अब लागू नहीं है। एयरलाइंस ने कहा है, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए इलेक्ट्रानिक प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से उठा लिया गया है। दुबई स्थित इस विमानन कंपनी का कहना है कि वह अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप उ‘च सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों में कड़े सुरक्षा उपायों को अपनाने पर काम चल रहा है। अमेरिका ने पिछले सप्ताह ही देश में आने वाली सभी उड़ानों के लिए सुरक्षा उपायों को और सख्त बनाते हुए नए नियम तैयार किए हैं। इन उपायों में यात्रियों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की व्यापक स्क्रीनिंग और जांच शामिल है।

तुर्किश एयरलाइंस ने भी कहा है, यदि आप इस्तांबुल अत्तातुर्क हवाईअड्डे से अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं, आप अपने साथ अपने सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण विमान में ले जा सकते हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह ही अमेरिका प्रशासन ने आबु धाबी स्थित एतिहाद एयरलाइंस को भी प्रतिबंध से छूट दे दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News