यूएस मार्केट पर दबाव, डाओ 133 अंक फिसलकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 08:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की आज मिलीजुली शुरुआत हुी है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। व्यापार घाटा बढ़ने से यूएस मार्केट में कल के कारोबार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। डाओ कल 100 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है।

कल के कारोबार में डाओ 133 अंक तो नैस्डैक करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं। अमेरिकी बाजार कल तीन हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। ग्रोथ और ट्रेड डील को लेकर बाजार चिंतित है। यूएस का व्यापार घाटा 10 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज यूएस में फरवरी रोजगार आंकड़े का इंतजार है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक आज है जिसमें रेट कट की उम्मीद है।

एशिया मिलाजुला, एजीएक्स निफ्टी नीचे
 जापान का बाजार निक्केई 156 अंक यानि 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 21440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 7.50 अंक यानि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.27 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 133.99 अंक यानि 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 28904 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 2172 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 10350 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.38 फीसदी गिरकर 3090 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News