Paytm एक्शन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- फिनटेक होने से आपको गलतियां करने की छूट नहीं मिल जाती

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 06:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा है कि सिर्फ फिनटेक कंपनी (FinTech company) हो जाने से आपको गलतियां करने की छूट नहीं मिल जाती है। चंद्रशेखर ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की गई है। आपको देश में कारोबार करने के लिए नियमों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Paytm: KYC में खामी, मनी लॉन्ड्रिंग की चिंता के चलते RBI ने लगाया बैंक पर बैन

PunjabKesari

नियामक को नियम का पालन कराने का पूरा अधिकार 

केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर नई दिल्ली में शनिवार को डिजिटल इंडिया फ्यूचर लैब्स के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फिनटेक या टेक कंपनी होने की वजह से आपको नियामकीय छूट नहीं मिल सकती। नियामक को सेक्टर के अंदर आने वाली हर कंपनी के लिए नियम बनाने और जांच की पूरी ताकत दी गई है। आरबीआई ने यह कार्रवाई अपने अधिकारों के दायरे में की है।

PunjabKesari

लाखों कस्टमर्स की KYC में गड़बड़ी से मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा

आरबीआई ने बैंक पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के चलते कड़ी कार्रवाई की थी। बैंक पर किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, आरबीआई के इस फैसले के असर से उबरने के लिए पेटीएम लगातार कोशिशें कर रही है। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि पेमेंट्स बैंक ने लाखों कस्टमर्स की केवाईसी में गड़बड़ी की है। इसके चलते डाटा की गड़बड़ियां और मनी लॉन्ड्रिंग के खतरे पैदा हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः 'आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है', Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दिलाया भरोसा

PunjabKesari

पेटीएम एप पर कोई असर नहीं पड़ेगा

कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि इस फैसले का पेटीएम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेटीएम एप इस डेडलाइन के बावजूद काम करता रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं इस कठिन समय में साथ देने के लिए टीम का धन्यवाद देता हूं। हम सभी नियमों का पालन करते हुए वित्तीय सेवाएं देना जारी रखेंगे। विजय शेखर शर्मा की पेमेंट्स बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी का हिस्सा पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के पास है।

यह भी पढ़ेंः बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर RBI का बड़ा एक्शन, ठोका जुर्माना


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News