क्रेडिट सुइस बैंक में UBS कर रहा बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी, 36000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनियाभार में आर्थिक मंदी की आहट के बीच कई बड़ी कंपनियों में छंटनी की जा रही है। अब क्रेडिट सुइस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। बैंक को यूबीएस (UBS) द्वारा टेकओवर के बाद कम से कम 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। ऐसे में कम से कम बैंक में काम करने वाले 36,000 कर्मचारियों पर इसका असर दिखेगा। ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूबीएस द्वारा क्रेडिट सुइस बैंक के टेकओवर के बाद से ही बैंक में बड़े पैमाने पर छंटनी के कयास लगाए जा रहे थे। बैंक द्वारा की जाने वाली छंटनी का असर स्विट्जरलैंड के अलावा बाकी देशों के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा।
स्विट्जरलैंड में होगी 11,000 कर्मचारियों की छंटनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ स्विट्जरलैंड में 11,000 कर्मचारियों पर इस छंटनी का असर पड़ेगा। यूबीएस और क्रेडिट सुइस बैंक दोनों मिलाकर स्विट्जरलैंड में कुल 1.25 लाख लोगों को रोजगार देते हैं जो कि देश की कुल रोजगार का 30 फीसदी हिस्सा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले महीने क्रेडिट सुइस ने यूबीएस के अधिग्रहण से पहले ही अपने 9,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया था। ऐसे में दोनों बैंकों के मर्जर के बाद कई एक्सपर्ट्स ने यह पहले ही अनुमान लगाया था कि आने वाले वक्त में क्रेडिट सुइस बैंक में बड़े पैमाने पर छंटनी देखी जा सकती हैं। अब इसका इसका साफ असर देखा जा सकता है।
ग्लोबल बैंकिंग संकट से सहमे देश
साल 2023 में ग्लोबल बैंकिंग संकट की शुरुआत अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के साथ शुरू हुई है। इसके बाद अमेरिका का सिग्नेचर बैंक भी कुछ दिन के बाद डूब गया। अमेरिका में शुरू हुए इस बैंकिंग संकट की आहट यूरोप तक पहुंच गई और स्विट्जरलैंड का 16 वां सबसे बड़ा बैंक क्रेडिट सुइस बैंक भी डूब गया।