Credit Card Rule: क्रेडिट कार्डधारकों को झटका, 15 जुलाई से बदल जाएगा ये नियम, जेब पर पड़ेगा असर
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। 15 जुलाई 2025 से SBI Cards & Payment Services ने मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) की गणना के तरीके में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। इस नए नियम के चलते कार्डधारकों को अब हर महीने पहले से अधिक राशि का भुगतान करना पड़ सकता है।
क्या है मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD)?
मिनिमम अमाउंट ड्यू वह न्यूनतम राशि होती है, जिसे कार्डधारक को अपने क्रेडिट कार्ड बिल की ड्यू डेट तक भुगतान करना होता है ताकि वह डिफॉल्टर न माने जाए और उसका क्रेडिट स्कोर खराब न हो।
नए नियम में क्या बदला है?
SBI ने MAD की गणना में अब अधिक कम्पोनेंट्स को शामिल करने का फैसला किया है। अब निम्नलिखित सभी हिस्सों को जोड़कर नया मिनिमम अमाउंट ड्यू तय किया जाएगा:
- EMI की पूरी राशि
- फाइनेंस चार्ज (ब्याज)
- सभी प्रकार की फीस व अन्य चार्जेज
- GST की पूरी राशि
- ओवरलिमिट अमाउंट (अगर कोई हो)
- कुल बकाया का 2% हिस्सा
इस बदलाव का उद्देश्य कार्डधारकों को केवल न्यूनतम भुगतान कर लंबे समय तक बकाया न लटकाने और अनावश्यक ब्याज से बचाने में मदद करना है।
इस बदलाव का ग्राहकों पर असर
ग्राहकों को अब मासिक रूप से पहले से ज्यादा रकम चुकानी होगी, जिससे उनका कुल क्रेडिट खर्च सीमित रहेगा और ब्याज के बोझ से राहत मिलेगी। SBI का कहना है कि यह बदलाव उपभोक्ताओं को जिम्मेदारी से कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
कार्डधारकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
- हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें
- समय पर और पूरा भुगतान करने की कोशिश करें
- EMI वाले ट्रांजैक्शन का समुचित पालन करें
- अपने खर्च और भुगतान को पूर्व योजना के साथ मैनेज करें, ताकि क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर न पड़े