IPO Week Started: आज से खुले दो धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट में दिखा जबरदस्त क्रेज, जानें GMP
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते एक बार फिर आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है। कुल 9 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं, जिनमें से दो मेन बोर्ड आईपीओ – Schloss Bangalore Ltd (Leela Hotels) और Aegis Vopak Terminals Ltd – आज सोमवार से खुल चुके हैं। इन दोनों पेशकशों को ग्रे मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे इनकी लिस्टिंग को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
Leela Hotels IPO
Schloss Bangalore Ltd, जो लीला होटल्स का संचालन करती है, का आईपीओ आज से खुल गया है। इस सार्वजनिक पेशकश का कुल इश्यू साइज ₹3,500 करोड़ है। इसमें कंपनी द्वारा ₹2,500 करोड़ के 5.75 करोड़ नए (फ्रेश) शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि ₹1,000 करोड़ के 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत उपलब्ध कराए गए हैं। निवेशक इस आईपीओ में 28 मई तक बोली लगा सकते हैं, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 2 जून है।
इस इश्यू में प्रति शेयर फेस वैल्यू ₹10 है और प्राइस बैंड ₹413 से ₹435 तय किया गया है। एक लॉट में 34 शेयर शामिल हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,790 होगा। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक बोली लगा सकते हैं।
क्या है जीएमपी?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे इसका जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 13 रुपए था यानी यह शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 448 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि 24 मई को इसका जीएमपी 22 रुपए पर पहुंच गया था।
Aegis Vopak Terminals IPO
Aegis Vopak Terminals Ltd का आईपीओ भी आज से निवेश के लिए खुल गया है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसका कुल इश्यू साइज ₹2,800 करोड़ है। कंपनी ने इस पेशकश के तहत 11.91 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। इसमें कोई भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी नहीं किया गया है। इस इश्यू में निवेशक 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 2 जून है।
इस आईपीओ में प्रति शेयर की फेस वैल्यू ₹10 रखी गई है, और इसका प्राइस बैंड ₹223 से ₹235 तय किया गया है। एक लॉट में 63 शेयर हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,805 करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक बोली लगा सकते हैं।
क्या है जीएमपी?
यह आईपीओ भी ग्रे मार्केट में छाया हुआ है। सोमवार सुबह इसका जीएमपी 14.5 रुपए था यानी यह शेयर 6.17 फीसदी की तेजी के साथ 249.5 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। 24 मई को इस आईपीओ का जीएमपी 17 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था।