Why Market is Down Today: शेयर बाजार के लिए मंगल रहा 'अमंगल', इन 8 कारणों से हुआ क्रैश

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार लिए मंगलवार का दिन अमंगल रहा। आज (20 मई) को लगातार तीसरे सेशन में तगड़ी गिरावट देखी गई। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर देखने को मिला। हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स 872 अंक यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81,186 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 261 अंक की गिरावट रही, ये 24,683 के स्तर पर बंद हुआ।

ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक्स में बिकवाली से गिरावट बढ़ी, जिसमें Eicher Motors, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki, Cipla और Shriram Finance पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिला।

बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह.....

1. कमजोर वैश्विक संकेत:

एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। साउथ कोरिया का कोस्पी गिरा और अमेरिकी फ्यूचर्स भी कमजोर खुले। फेड के राफेल बोस्टिक ने 2025 में सिर्फ एक ब्याज दर कटौती की बात कही, जिससे महंगाई की चिंता बढ़ी।

2. FIIs की बिकवाली:

सोमवार को FIIs ने ₹525.95 करोड़ के शेयर बेचे। Geojit Investments के एनालिस्ट, वी के विजयकुमार ने कहा कि ज्यादा वैल्युएशन के कारण बाजार में बिकवाली बढ़ सकती है।

3. जापानी बॉन्ड में गिरावट:

जापान के सरकारी बॉन्ड की नीलामी कमजोर रही, जिससे 20 साल के बॉन्ड की यील्ड साल 2000 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची। इससे वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी।

4. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर अनिश्चितता:

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा मंगलवार को खत्म हुई। दोनों देश व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं लेकिन बाजार को नतीजे का इंतजार है।

5. वैश्विक व्यापार तनाव:

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी, जिससे वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी।

6. रुपए में कमजोरी:

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 85.55 पर आ गया। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से डॉलर मजबूत हुआ।

7. Moody's ने अमेरिकी कर्ज आउटलुक घटाया:

Moody's ने अमेरिकी कर्ज के आउटलुक को डाउनग्रेड किया, जिससे वैश्विक बाजारों में जोखिम बढ़ा।

8. कोविड के मामले बढ़े:

हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में कोविड मामले बढ़ रहे हैं। भारत में 12 मई से अब तक 164 नए मामले आए और कुल सक्रिय मामले 257 हैं। केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News