Stock Market Crash: ट्रम्प के टैरिफ वार से शेयर बाजार में हाहाकार, मार्केट खुलते ही निवेशकों के डूबे 5.5 लाख करोड़
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार, 31 जुलाई को बड़ी गिरावट देखी गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की चेतावनी के बाद निवेशकों की धारणा पर गहरा असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी खरीदने का सही मौका! 31 जुलाई को सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई बड़ी गिरावट
सुबह 10:00 बजे बीएसई सेंसेक्स 650.75 अंक गिरकर 80,831.11 पर और निफ्टी 197.55 अंक लुढ़ककर 24,657.50 पर आ गया। इस गिरावट के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपए घटकर 453.35 लाख करोड़ रुपए रह गया।
इन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा असर
निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा दबाव में रहा, जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ट्रम्प के इस टैरिफ फैसले से भारत के टेक्सटाइल, फार्मास्युटिकल्स और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है, क्योंकि इनका बड़ा हिस्सा अमेरिका को निर्यात होता है। इससे भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों और बातचीत की प्रक्रिया पर भी असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड-जापान के बाद भारत का नाम, अमेरिका-चीन रह गए पीछे
फेड की पॉलिसी से भी बढ़ी बेचैनी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी लगातार पांचवीं बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि यह पहले से अपेक्षित था, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा सितंबर में रेट कट पर स्पष्ट संकेत न दिए जाने से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। इस बीच, तेल की कीमतों में भी तेजी देखी गई और ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।