Nomura Nifty target for 2026: Nomura का Nifty के लिए नया Target Level, जारी की Top20 दमदार स्टॉक्स की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:46 PM (IST)

बिजेस डेस्कः ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और निवेशकों की मजबूत सेंटीमेंट के बीच निफ्टी 50 (Nifty 50) नया हाई बना चुका है। पिछले सात महीनों में इंडेक्स करीब 21% उछलकर 1 दिसंबर 2025 को 26,325.80 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। विदेशी ब्रोकरेज हाउस Nomura का अनुमान है कि यह तेजी जारी रहेगी और 2026 के अंत तक निफ्टी 29,300 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 12% की संभावित बढ़त दिखाता है।

Nomura ने 2 दिसंबर को जारी अपने नोट में कहा कि घरेलू बाज़ार को वैश्विक स्थिरता, मजबूत अर्थव्यवस्था, बेहतर अर्निंग्स आउटलुक और उचित वैल्यूएशन का मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: बुरी तरह टूटे कंपनी के शेयर, एक बड़ी ब्लॉक डील बनी गिरावट का कारण 

Nifty को मजबूती देने वाले कारक

Nomura के अनुसार, 2026 तक Nifty को निम्न कारक सपोर्ट करेंगे....

  • वैश्विक स्थिरता और बेहतर इकोनॉमिक साइकिल
  • अर्निंग्स ग्रोथ में तेजी
  • ग्रोथ-फ़ोकस्ड नीतियां
  • वैल्यूएशन में नरमी
  • डोमेस्टिक निवेशकों की बढ़ी ताकत, जिसने हाल में FIIs को भी पीछे छोड़ दिया है

यह भी पढ़ें: Meesho IPO: ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल, बुधवार को खुलेगा इश्यू, धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग 

ब्रोकरेज का मानना है कि जब वैश्विक एआई-ट्रेड की रफ्तार धीमी होगी, तो FIIs भारतीय मार्केट में फिर से दिलचस्पी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि वैल्यूएशन अब लंबी अवधि के औसत के आसपास है। हालांकि डाउनसाइड रिस्क की बात करें तो जियोपॉलिटिकल, इकनॉमिक और टेक्नोलॉजिकल तौर पर अस्थिरता से इस पर दबाव पड़ सकता है। इसके अलावा रिस्क प्रीमियम में उछाल, वैश्विक सुस्ती और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से भी इसे झटका लग सकता है।

Nomura की टॉप 20 स्टॉक्स की लिस्ट (2026 के लिए)

  1. ICICI Bank
  2. Infosys
  3. Bajaj Finance
  4. Mahindra & Mahindra
  5. Axis Bank
  6. Titan
  7. UltraTech Cement
  8. Godrej Consumer Products
  9. LG Electronics India
  10. CG Power
  11. Dr Reddy’s Laboratories
  12. Ashok Leyland
  13. Dixon Technologies
  14. Swiggy
  15. Alkem Laboratories
  16. Mahindra & Mahindra Financial Services
  17. Sona BLW
  18. Eclerx
  19. Aditya Birla Real Estate
  20. MedPlus
     

यह भी पढ़ें: IPOs in December: दिसंबर में आएंगे ₹30,000 करोड़ के IPO, निवेशकों के लिए बनेगा सबसे बड़ा मौका 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News