वैश्विक खाद्यान्न संकट के बीच अनाज निर्यात को लेकर WTO नियमों से परेशानीः सीतारमण

Saturday, Apr 23, 2022 - 03:54 PM (IST)

वाशिंगटनः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक स्तर पर उत्पन्न खाद्यान्न की कमी के बीच अनाज के निर्यात के जरिए इस समस्या का समाधान निकालने की क्षमता रखने वाले भारत जैसे देशों को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीतारमण ने शुक्रवार को यहां भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा कि हाल में समाप्त हुई अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना वसंत बैठक के दौरान भारत की चिंताओं के जवाब में डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोंजा इवेला ने कहा कि संगठन इस ओर सकारात्मक रूप से ध्यान दे रहा है और इसका समाधान निकलने की उम्मीद है। इस संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण के साथ अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत से खाद्यान्न संकट की स्थिति में मदद देने का अनुरोध किया है। 

सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पूर्ण सत्र के दौरान डब्ल्यूटीओ की प्रतिक्रिया बहुत ही सकारात्मक थी। मुझे उम्मीद है कि हम दशक भर पुरानी उस बाधा से पार पा सकेंगे जो हमें खाद्य सुरक्षा उद्देश्यों के लिए आवश्यक अतिरिक्त भंडार के बाद हमारे कृषि उत्पादों का उपयोग करने से रोकती रही है। इसका लाभ किसानों को भी मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि भारत ने यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में खाद्यान्न निर्यात और विनिर्माण के अवसरों की पहचान की है। 

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमने अवसरों की पहचान की है और उस दिशा में आगे बढ़े हैं खाद्यान्न विशेषकर गेहूं के निर्यात को लेकर। हमारे द्वारा विनिर्मित उत्पादों को ऐसे गंतव्यों तक पहुंचाने के अवसर हम खोज रहे हैं जहां आपूर्ति में अवरोधक पैदा हो गए हैं।'' उन्होंने कहा कि इस युद्ध (रूस-यूक्रेन) ने कई सच्चाईयां दुनिया के सामने ला दी हैं। सीतारमण ने कहा, ‘‘एक सत्र में मैंने अपनी बात रखी थी कि भारत जैसे देश जिनमें कृषि उत्पादों विशेषकर अनाज के निर्यात की क्षमता है वे डब्ल्यूटीओ में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।'' 

jyoti choudhary

Advertising

Related News

संकट में भारत का Diamond उद्योग, कारखानें हो रहे बंद, आयात-निर्यात में भारी गिरावट

सरकार ने प्याज निर्यात पर लगा न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, किसानों को मिलेगा लाभ

चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को निर्यात के लिए उपयोग करने की तैयारी: Ford

चार साल में 80,000 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है कृषि रसायन निर्यात

PLI स्कीम का कमाल, पांच महीने के दौरान iPhone का 50% बढ़ गया निर्यात

चीन के अगस्त माह के निर्यात में 8.7% की वृद्धि, आयात में नरमी

चेतावनी! नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

Spicejet पर वित्तीय संकट, 58 विमानों में से 36 ठप, जानें क्या है पूरा मामला

विकसित भारत 2047: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- Banking Sector निभाएगा अहम भूमिका

सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य सीमा हटाई, किसानों की बढ़ेगी आमदनी