PLI स्कीम का कमाल, पांच महीने के दौरान iPhone का 50% बढ़ गया निर्यात
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 04:48 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत से अपने आईफोन निर्यात में 50% की वृद्धि दर्ज की है। इस साल के शुरुआती पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में कंपनी ने 5 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया। यह तेजी प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत आई है, जिसने भारत में एप्पल के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा दिया है।
आईफोन 16 का भारत में निर्माण
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईफोन 16 का निर्माण भारत के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में किया जा रहा है। इस साल भारत से हर महीने एक अरब डॉलर से अधिक के आईफोन का निर्यात हो रहा है। पिछले वित्त वर्ष में 12.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था, जबकि इस साल 23.5 अरब डॉलर के ऑपरेशन्स का अनुमान है।
आने वाले समय में निर्यात में और वृद्धि
विश्लेषकों के अनुसार, भारत में आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स के निर्माण से निर्यात में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 2024 में एप्पल की आय में 18% की वृद्धि का अनुमान है और इस साल भारत में 1.3 करोड़ आईफोन की बिक्री हो सकती है।