सरकार ने प्याज निर्यात पर लगा न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, किसानों को मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 06:24 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर पहले से तय की गई न्यूनतम मूल्य सीमा को हटा दिया है। इससे भारतीय किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती आपूर्ति का फायदा उठा सकेंगे। पहले सरकार ने प्याज के निर्यात के लिए 550 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम मूल्य तय किया था, जिसका मतलब था कि किसान अपनी फसल को इस दर से कम कीमत पर विदेश में नहीं बेच सकते थे।
विदेशी व्यापार निदेशालय (DGFT) ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके न्यूनतम मूल्य सीमा को तुरंत प्रभाव से हटा दिया। यह कदम महाराष्ट्र जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य में विधानसभा चुनावों के पूर्व लिया गया है। इस निर्णय से प्याज के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
DGFT ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "प्याज के निर्यात पर न्यूनतम मूल्य सीमा (MEP) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और आगे के आदेश तक यह लागू नहीं होगी।"