Sone ka Bhav: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, चांदी का रेट ₹1,11,000 के पार, जानें 10g पीली धातु का भाव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। MCX पर बुधवार (16 जुलाई) को सोने की कीमत 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 97,351 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी की कीमत 1,11,667 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए टूटकर 99,370 रुपएप्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 99,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जबकि पहले इसकी कीमत 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमतें मंगलवार को 3,000 रुपए गिरकर 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। सोमवार को चांदी 5,000 रुपए की तेजी के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत
सोने के ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि कि इंटरनैशनल लेवल पर सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की यूरोपियन यूनियन और मेक्सिको पर और टैरिफ लगाने की धमकी है इससे ट्रेड टेंशन फिर से बढ़ गई है। हालांकि, ट्रंप ने 1 अगस्त तक बातचीत का वक्त दिया है, लेकिन हालात के तेजी से बिगड़ने की आशंका ने रिस्क असेट्स को दबाव में रखा है। इससे निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की तरफ रुख कर रहे हैं।