भारत में iPhone बनाने के लिए तीन कंपनियां करेंगी 6500 करोड़ का निवेश, पांच साल की योजना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 02:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः महंगे मोबाइल फोन की निर्माता एप्पल के शीर्ष तीन कांट्रैक्ट सप्लायर देश में 6,500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यह निवेश अगले पांच सालों में होगा। यह निवेश नई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत होगा।

ये तीन कंपनियां करेंगी निवेश 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एप्पल के टॉप कांट्रैक्ट सप्लायर में फाक्सकान, विस्ट्रान और पेगाट्रोन हैं। यह सभी कंपनियां मिलकर पीएलआई की स्कीम के तहत निवेश करेंगी। देश में 6.65 अरब डॉलर की पीएलआई स्कीम कंपनियों के लिए शुरू की गई है। यह कैश इंसेंटिव स्कीम है जो किसी भी लोकल बने स्मार्टफोन की बिक्री की बढोत्तरी में मिलेगा। इस स्कीम का उद्देश्य भारत को एक्सपोर्ट मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में बदलना है।

PunjabKesari

इतना निवेश करेंगी कंपनियां
फॉक्सकॉन ने करीब 4,000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए आवेदन किया है। जबकि विस्ट्रॉन ने 1,300 करोड़ रुपए और पेगाट्रोन ने 1200 करोड़ रुपए के निवेश के लिए आवेदन किया है। ये कंपनियां वैश्विक स्तर पर अन्य कंपनियों के डिवाइस भी बनाती हैं। हालांकि भारत में अभी सिर्फ एप्पल के लिए ही काम करेंगी। 

PunjabKesari

किसी ने कमेंट नहीं किया
फाक्सकान ने कहा कि चूंकि यह मामला नीतिगत है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती है। हालांकि इस मामले में एप्पल के साथ किसी और कंपनी ने भी कोई टिप्पणी नहीं दी है। यह तीनों कंपनियां वैश्विक स्तर पर एपल के अलावा अन्य कंपनियों के लिए भी डिवाइस बनाती हैं। भारत में फिलहाल यह तीनों केवल एप्पल के लिए काम करती हैं।

2017 से भारत में प्रोडक्शन कर रही विस्ट्रॉन 
विस्ट्रॉन एप्पल की वेंडर कंपनी है जिसका प्लांट कर्नाटक में है। यह कंपनी साल 2017 से ही भारत में आईफोन का प्रोडक्शन कर रही है। विस्ट्रॉन के भारतीय प्लांट में फिलहाल 1000 कर्मचारी हैं। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने विस्तार की बात की थी। कंपनी अपने प्लांट के विस्तार के लिए 2,900 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। विस्ट्रॉन हर महीने देश में दो लाख आईफोन बनाती है। वह इसे बढ़ाकर इस साल के अंत तक हर महीने चार लाख पर ले जाना चाहती है। 

PunjabKesari

iPhone 12 अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके भारत में प्रोडक्शन की चर्चा जोरों पर है। अभी जुलाई में ही आईफोन 11 को मेड इन इंडिया का तमगा मिला है। वहीं जल्द ही iPhone SE (2020) का भी प्रोडक्शन भारत में शुरू होने वाला है। एपल के पांच आईफोन मॉडल का प्रोडक्शन भारत में होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News