US में टला लोन डिफॉल्ट का खतरा, कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को दी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्लीः लोन डिफॉल्ट की ओर बढ़ रहे अमेरिका के लिए राहत की खबर है। अमेरिका में Debt Ceiling Bill को मंजूरी मिल गई है। अमेरिका मे US कांग्रेस यानी संसद ने बिल को मंजूरी दे दी है। अब इस बिल को यूएस सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी रह गया है।

इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट से अपील की है कि डील पर जल्द से जल्द वोटिंग की जाए। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए डेट सीलिंग बिल का पास होना अहम है।

US कांग्रेस में US Debt Ceiling Bill के पक्ष में 314 वोट पड़े। जबकि इसके विरोध में 117 वोट पड़े। डेट डिफॉल्ट को टालने के लिए इस बिल को पास किया गया है। US कांग्रेस से पास होने के बाद डेट सीलिंग बिल को सीनेट में भेजा जाएगा। US कांग्रेस में डेट सीलिंग बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘डेट डिफॉल्ट को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है।’

बता दें कि US कांग्रेस के बाद सीनेट में भी बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए US की कर्ज सीमा को बढ़ा दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News