अमेरिका के इस फैसले से भारतीय शेयर बाजार पर positive असर, ब्लू चिप शेयरों में तेजी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:50 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए हेवी इंपोर्ट टैरिफ पर अस्थायी तौर पर रोक लगाकर ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं को कुछ हद तक कम कर दिया है। हालांकि, चीन के खिलाफ सख्त रुख अब भी बरकरार है। अमेरिका के इस फैसले का भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला है, जहां ब्लू चिप शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।
मंगलवार को बाजार खुलते ही इन कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के इस कदम से न सिर्फ ब्लू चिप स्टॉक्स को फायदा होगा, बल्कि भारतीय शेयर बाजार भी वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति में आ सकता है। खासकर एशिया के बाकी शेयर बाजारों को पछाड़ने में भारत को बढ़त मिलेगी, क्योंकि निवेशकों को यह लग रहा है कि चीन के खिलाफ अमेरिका का हेवी इंपोर्ट टैरिफ चाइनीज इकोनॉमी का बंटाधार कर देगा। बाकी एशियाई शेयर बाजार के भी टैरिफ वॉर से जुड़े कोई न कोई कारण हैं। ऐसी स्थिति में निवेशकों की नजर भारत पर टिक गई है, जिससे भारत को अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है।
चीन के खिलाफ टैरिफ से फायदे में भारत
कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए टैरिफ को वापस ले लिए जाने के बावजूद चीन पर लगाया हेवी टैरिफ सुबह 10.31 बजे से प्रभावी होने के कारण कई इंडेक्स बाजार खुलने के बाद ऊपर का रुझान लिए रहे। ब्लू-चिप एनएसई निफ्टी 50 सोमवॉर के बंद स्तर 23,361.05 से ऊपर की ओर खुला। कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ एक महीने के लिए टैरिफ रोक दिए जाने के बाद दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी आई। वॉल स्ट्रीट के शेयर बाजार रात भर गिरावट के साथ बंद हुए लेकिन ट्रंप के निर्णय के बाद शुरुआत में हुए भारी नुकसान से थोड़े उबर गए।