शेयर बाजार में इन 5 कंपनियों ने कमाया बंपर मुनाफा, जानिए किसको हुआ कितना फायदा

Sunday, Apr 26, 2020 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में पिछले हफ्ते मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। इस कारोबार के बीच सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों ने बंपर मुनाफा कमाया है। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1,63,795.48 करोड़ रुपए बढ़ गया है। इसमें TCS, HDFC Bank, Infosys, Reliance और Kotak mahindra bank शामिल हैं। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), एचडीएफसी (HDFC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईटीसी (ITC) और आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) का मार्केट कैप गिर गया है।

रिलायंस का बढ़ा मुनाफा
पिछले कारोबारी हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,21,904.63 करोड़ रुपए बढ़कर 8,98,499.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बता दें 22 अप्रैल को फेसबुक ने रिलायंस जियो में बड़े निवेश की घोषणा की, जिसके कारण कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है। फेसबुक ने ‘जियो प्लेटफॉर्म’ में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपए) का निवेश कर 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। 

इन कंपनियों का भी बढ़ा मुनाफा

  • इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,941.95 करोड़ रुपए बढ़कर 5,14,140.35 करोड़ रुपए रहा है। 
  • इन्फोसिस का 12,351.08 करोड़ रुपए बढ़कर 2,80,369.48 करोड़ रुपए रहा। 
  • कोटक महिंद्रा बैंक का 10,282.58 करोड़ रुपए बढ़कर 2,37,255.01 करोड़ रुपए रहा। 
  • टीसीएस का 4,315.24 करोड़ रुपए बढ़कर 6,82,296.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

  • इसके अलावा दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,571.92 करोड़ रुपए घटकर 2,16,778.54 करोड़ रुपए पर आ गया। 
  • इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,983.99 करोड़ रुपए गिरकर 4,94,212.28 करोड़ रुपए रहा।  
  • एचडीएफसी का 17,502.34 करोड़ रुपए गिरकर 2,73,550.94 करोड़ रुपए रहा। 
  • आईटीसी का 9,956.71 करोड़ रुपए घटकर 2,21,260.16 करोड़ रुपए रहा।
  • भारती एयरटेल का 4,309.89 करोड़ रुपए गिरकर 2,69,695.48 करोड़ रुपए पर आ गया।

 
ये कंपनी रही टॉप पर
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 261.50 अंक यानी 0.82 फीसदी टूट गया।

jyoti choudhary

Advertising

Related News

Share Market: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत

Fed Rate Cut Impact : शेयर बाजार में बंपर धमाका... Sensex में 650 अंक के तेजी, Nifty भी उछला

TATA की कारों पर मिल रहा ₹2 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, जानें कब तक उठा सकते हैं छूट का फायदा?

शेयर बाजार में तेजी से इन Billionaires को हुआ फायदा, 100 अरब क्लब में शामिल हुए गौतम अडानी

शेयर बाजार में तेजी, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद अहम खबर, NSE ने जारी किया Alert

सोना या शेयर बाजार कौन है पावरफुल, किसने किया मालामाल, ये रहा दोनों का हाल

बाजार में जोरदार उछाल, इन शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों की भरी झोली

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 771 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के नीचे फिसला

Stock Market: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों धड़ाम