यह 10 भारतीय हैं महंगी से महंगी कारों के मालिक (देखें तस्वीरे)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में कई एेसे अमीर रहते है जो कारों के बहुत शौकीन है इन लोगों में सुपरस्टार, क्रिकेटर, बिजनस मैन भी शामिल है । आज हम आपको बताने जा रहे है उन भारतीय के बारे में जो महंगी से महंगी कारों के मालिक है। बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत तक कई बड़े-बड़े नाम हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। किसी के पास महंगा घर है, तो कोई सवारी करता है सबसे महंगी कार पर।
-शाहरुख खान : बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख के पास कई महंगी-महंगी गाड़ियां हैं। इनमें से एक बुगाती वेरॉन है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है ।
- आमिर खान : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास मर्सडीज बेंज एस 600 है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। आमिर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
- मुकेश अंबानी : भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास सबसे मंहगी मेबैक 62 है। इसकी कीमत 5.40 करोड़ रुपए है। वैसे मुकेश अंबानी के पास एक और बी.एम.डब्ल्यू. कार है जिसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं।
- रतन टाटा : रतन टाटा के पास फेरारी कैलीफोर्निया है जिसकी कीमत 3.45 करोड़ रुपए है।
- अनिल अंबानी :मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी के पास लेंबोरगिनी गैलार्डो है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।
- सचिन तेंदुलकर : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। फिलहाल उनके पास सबसे महंगी BMW i8 कार है, जिसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपए है।
- अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास रॉल्स-रॉयस फैंटम गाड़ी है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।
- विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है लेकिन उनकी सबसे फेवरेट ऑडी है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है।
- राम चरण : एक्टर राम चरण के पास रेंज रोवर ऑटोबॉयोग्राफी है। यह उनकी पसंदीदा कार है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।
- गौतम सिंघानिया :रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया के पास फेरारी 458 है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है।