Retail Inflation in March: मार्च में रिटेल महंगाई घटी, 3.34% पर आई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की रिटेल महंगाई दर मार्च 2025 में और कम होकर 3.34 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 3.61 प्रतिशत थी। यह जानकारी मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में सामने आई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के मध्यम अवधि लक्ष्य और 2-6% के सहनीय दायरे के भीतर comfortably बना हुआ है। 

मार्च में थोक महंगाई 2.38% से घटकर 2.05% पर आई

खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रह गई, जो फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में वार्षिक आधार पर वृद्धि हुई है। मार्च 2024 में यह 0.26 प्रतिशत थी। 

उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2025 में मुद्रास्फीति सालाना आधार पर खाद्य उत्पादों, अन्य विनिर्माण, खाद्य वस्तुओं, बिजली व कपड़ा विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ी। थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी के 3.38 प्रतिशत से घटकर मार्च में 1.57 प्रतिशत रह गई। सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट इसकी मुख्य वजह रही।

हालांकि, विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.86 प्रतिशत थी। ईंधन तथा बिजली में भी वृद्धि देखी गई और मार्च में यह 0.20 प्रतिशत रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News