24 Carat Gold Price: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में ₹6,250 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ Gold, जानें नया रेट
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसने निवेशकों और ज्वैलर्स दोनों को चौंका दिया। महज एक दिन में 24 कैरेट सोना ₹6,250 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया, जिससे इसकी कीमत बढ़कर ₹96,000 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, चांदी ने भी रफ्तार पकड़ी और 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाते हुए ₹95,500 प्रति किलो पर पहुंच गई।
लगातार गिरावट के बाद जबरदस्त वापसी
पिछले चार दिनों से गिरावट झेल रहे सोने ने शुक्रवार को ऐसी वापसी की कि बाजार दंग रह गया। बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना जहां ₹90,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना अब ₹96,000 पर ट्रेड कर रहा है।
महावीर जयंती की छुट्टी के बाद आई तेजी
गुरुवार को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद थे, लेकिन शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुले, निवेशकों की नजरें सोने और चांदी की ओर टिक गईं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच फिर से बढ़ते व्यापारिक तनाव ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है। ट्रम्प प्रशासन द्वारा चीनी वस्तुओं पर 145% तक टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के जवाब में चीन ने भी 125% तक टैरिफ लागू करने का एलान कर दिया। इस भू-राजनीतिक घमासान ने सोने को एक बार फिर "सुरक्षित निवेश" के तौर पर मजबूती से स्थापित किया।
एक्सपर्ट्स की राय: अभी और बढ़ेगा सोना?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना अपने रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले को जारी रख सकता है। अमेरिका-चीन के बीच तनाव और वैश्विक मंदी की आशंका ने डॉलर को कमजोर किया है, जिससे बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिला है।