Share Market Closed today: BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, 2026 में इतने दिन रहेगी छुट्टी

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज यानी 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के मौके पर देश का शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस दिन सिर्फ इक्विटी और डेरिवेटिव्स ही नहीं, बल्कि सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग भी स्थगित रहेगी। वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह और शाम—दोनों सत्र बंद रहेंगे।

शेयर बाजार में कारोबार शुक्रवार, 26 दिसंबर से सामान्य रूप से फिर शुरू होगा। निवेशकों के लिए यह एक दिन का ब्रेक है, हालांकि नियमित ट्रेड करने वालों को अपनी रणनीति पहले से तय रखने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Forecast: सोना जाएगा ₹3 लाख के पार, किस के बयान ने बढ़ाई हलचल?

2026 में कुल 15 दिन शेयर बाजार बंद

एनएसई ने साल 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा। पहली छुट्टी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को होगी।

इन 15 छुट्टियों में से चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब शेयर बाजार वैसे ही बंद रहता है यानी कार्यदिवसों में पड़ने वाली छुट्टियों की संख्या सीमित रहेगी।

मार्च रहेगा सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला महीना

  • 3 मार्च: होली
  • 26 मार्च: श्री राम नवमी
  • 31 मार्च: श्री महावीर जयंती

वहीं फरवरी, जुलाई और अगस्त में कोई भी राष्ट्रीय अवकाश वीकडेज पर नहीं पड़ेगा, इसलिए इन महीनों में शेयर बाजार को कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Soap Market में बड़ा उलटफेर, Lifebuoy की बादशाहत खत्म! अब ये ब्रांड आया No.1 पर

दिवाली पर होगा मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन

दिवाली के अवसर पर रविवार, 8 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग का विशेष सेशन आयोजित किया जाएगा। यह सेशन आमतौर पर छोटा होता है लेकिन निवेशकों के बीच इसे शुभ माना जाता है और कई लोग इसी दौरान नए निवेश की शुरुआत करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News